सेवानिवृत्त शिक्षक और शिक्षिका को दी गई भावभीनी विदाई

*न्याय पंचायत औंध के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा किया विदाई समारोह

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -कस्बे के बालिका उच्चतर विद्यालय खिरका की शिक्षिका एवं पूर्व प्रधानाध्यापक कुसुमलता बाली व प्राथमिक विद्यालय केहरा के प्रधानाध्यापक हरस्वरुप गंगवार की सेवानिवृत्ति के अवसर पर न्याय पंचायत औंध के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय में ही विद्यालय के इंचार्ज हरीश गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।मौके पर उपस्थित विद्यालय की अध्यापिका प्रीति चौधरी ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापिका सिर्फ शिक्षक/शिक्षिका ही नहीं एक अभिभावक की भूमिका में इस विद्यालय को सींचा है।वहीं उम्मीद जतायी कि सेवानिवृत्ति के पश्चात भी इनका जुड़ाव विद्यालय से आगे भी जारी रहेगा।सेवानिवृत्त शिक्षक हरस्वरुप गंगवार एवं शिक्षिका कुसुमलता वाली भी भाव विह्वल दिखे।उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षो से विद्यालय से जुड़े होने के कारण काफी अपनापन महसूस करता रहा हूं इसे रोक पाना संभव नहीं होगा।सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षिका के विद्यालय से विदाई के समय उनका बेटा निहार, बहू एकता साथ रहे।वहीं विदाई स्वरूप उन्हें शॉल सहित पुरस्कार आदि भेंट किये गये।इसके साथ ही न्याय पंचायत औंध के प्राथमिक व उच्च विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भी उन्हें उपहार भेंट किये गये।इतना ही नहीं दर्जनों छात्राओं ने भी अपने गुरु को भेंट समर्पित किया।मौके पर वक्ताओं ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ,मृदृभाषी,सहृदय एवं समर्पित शिक्षक बताया।उद्गार व्यक्त करने वालों में विद्यालय के संजीत सक्ससेना,ओमकार शरण,अभिषेक सिंह,सुमित गंगवार,मुक्ता अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,सीमा रस्तोगी,हेमंत गंगवार,मोहम्मद रईस,जितेंद्रपाल सिंह,संजय शर्मा,साधना वर्मा,रामा गुप्ता,दीप्ती पाल,प्रीति शर्मा,कुसुम,ज्ञान प्रकाश,रामभरोसे,बलबीर आदि रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं के स्वागत गान से जबकि समापन विदाई गीत से हुआ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राहुल यदुवंशी ने किया।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *