बरेली। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह बुधवार को सेवानिवृत्त हुए। गुरुवार देर शाम पुलिस लाइन में उन्हें विदाई दी गई। अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आईजी को स्मृति चिह्न और शाल भेंट कर सम्मानित किया। एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त आईजी पुलिस परिवार का हिस्सा हैं। एसएसपी ने उनके कार्यकाल की सराहना की। सेवानिवृत्त आईजी डॉ. राकेश सिंह ने अपने संबोधन में नौकरी की शुरुआती दौर को भी याद किया। डीएम अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी आदि अफसर मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव