फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जनपद मे प्रेमी से किसी बात पर अनबन होने के चलते फोन पर चैटिंग करते-करते युवती ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। थाना फतेहगंज पश्चिमी के एक मोहल्ला माली मे रहने वाली 20 वर्षीय युवती का बारादरी के कटरा चांद खां की मौर्य गली निवासी युवक से प्रेम प्रसंग था। युवती गुप्ता और युवक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखता है। करीब दो साल पहले दोनों साथ ही काम करते थे और फिर छह माह पूर्व युवती प्रेमनगर के राजेंद्रनगर स्थित एक कपड़े के शोरूम मे सेल्सगर्ल का काम करने लगी। शुक्रवार की सुबह 10 बजे युवती काम पर पहुंची। काम के दौरान ही मोबाइल पर वह अपने प्रेमी से भी चैटिंग करती रही। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों मे विवाद हुआ और युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिसमे युवती जहर खाती हुई दिख रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। उन्होंने रविवार को तहरीर देने की बात कही है। प्रेमी से चैटिंग के दौरान युवती ने कोल्ड ड्रिंक मे मिलाकर दो-तीन बार मे कोई जहरीला पदार्थ खाया। हालत बिगड़ने पर दोपहर करीब दो बजे उसका प्रेमी भी वहां पहुंच गया। बातचीत के दौरान युवती जमीन पर गिरी तो प्रेमी ने उसे लात मारी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दोबारा शव लाकर कराया पंचनामा
शनिवार की सुबह युवती के परिजन अंतिम संस्कार करने जा रहे थे लेकिन फिर उन्होंने कार्रवाई की बात करके पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद शव बरेली भेजा गया तो प्रेमनगर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जिसमें जहर खाने से मौत की पुष्टि हुई है। घटना के बाद प्रेमी घर से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव