आजमगढ़- आजमगढ़ में पहुंचे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि उनको भारी जनसमर्थन मिल रहा है। इसके चलते कार्यक्रम में घण्टों लेट हो रही है। लोग देख रहे हैं कि जिस प्रकार से पश्चिम में जनसमर्थन मिला उसी प्रकार पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी उनके पार्टी का किसी भी दल से गठबंधन पर बात नहीं हुई है लेकिन सामान विचारधारा की 45 पार्टियां संपर्क में हैं। उन्होंने उन नेताओं को को साथ आने का आह्वान किया जो अपनी अपनी पार्टियों में उपेक्षित हैं। शिवपाल यादव आजमगढ़ के सगड़ी क्षेत्र के मालटारी में शिक्षाविद डॉ कुबेर मिश्र के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी और वो समाजवादी पार्टी में उपेक्षित और अपमानित रहे हैं। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा से उन्होंने नेताजी को चुनाव लड़ने का आग्रह किया है और अगर नेताजी उनके पार्टी से नहीं भी लड़ते हैं तो उनको समर्थन रहेगा और हमेशा के लिए समर्थन रहेगा। नेता जी के आशीर्वाद से अपनी पार्टी का गठन किया है। बीजेपी के बी टीम के आरोप को नकारते हुए कहा कि वह हमेशा साम्प्रदायिक पार्टियों के खिलाफ लड़ते रहे हैं और रहेंगे। गांधीवादी, लोहियावादी और चौधरी चरण सिंह के विचारधारा के लोगों को साथ लेकर चलेंगे। सपा को हराने का काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह खुद की पार्टी को जिताने का काम करेंगे और कौन हारता और कौन जीतता है इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़