Breaking News

सेंट्रल बैंक के प्रांगण में किसान जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

बिहार – (हाजीपुर) वैशाली ज़िले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के सेंट्रल बैंक हरपुर बेलवा के प्रांगण में किसान जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर एल. डी.एम श्री एस. सी. पाठक ने जागरुकता शिविर के माध्यम से किसानों को के. सी. सी. के बारे में कई जानकारियाँ दी । शिविर में उपस्थित हरपुर बेलबा सेंट्रल बैंक के प्रबंधक नीतीन नीतेशम ने कहा के वैसे किसान जिनका खाता अतीदिय हो चुका है , उनके खाते को नियमित करने के लिए कहा गया है । ताकी उन्हें फ़सल बीमा के सुविधाओं का लाभ मील सके । मौके पर मौजूद बैंक मित्र हरेंद्र ठाकुर , छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष शराफ़त खान , किसान वीन्दा प्रसाद सिंह , प्रमोद सिंह , राकेश कुमार , संजय कुमार सिंह , सीयाराम सिंह , रंजित राय , नीतेश कुमार , राजेश कुमार , सुधीर मालाकार, मनोज राय, दिलिप राय, संजय सुमन , अनिल कुमार , किसान राम इकबाल सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

-नसीम रब्बानी ,पटना /बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *