सेंट्रल जेल की रेलिंग काटकर सुरक्षा मे लगा रहे थे सेंध, दो आरोपी गिरफ्तार

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे बनी केंद्रीय कारागार टू मे दीवार पर लगी लोहे की रेलिंग काटते दो चोर शनिवार रात जेल के सर्वर रूम के कैमरे की जद मे आ गए। इनमें से एक को जेल स्टाफ ने पकड़ लिया तो दूसरे को बिथरी पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। रिपोर्ट लिखकर एक आरोपी को जेल भेजा गया है। जेल वार्डर मुकेश चंद्र ने बिथरी पुलिस को बताया कि शनिवार को वह और सहयोगी बिल्लू राणा सर्वर रूम में थे। कैमरे से जानकारी होने पर उन्होंने मौके पर जाकर इन्हें पकड़ने की कोशिश की। यहां से एक आरोपी भाग निकला और दूसरा पकड़ा गया। पकड़ा गया आरोपी जितेंद्र को बिथरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। जितेंद्र ने भागने वाले साथी का नाम रंजीत बताया। दोनों बिथरी के गांव नगीपुर के निवासी हैं। पुलिस ने रंजीत को भी हिरासत मे ले लिया। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पूछताछ की गई तो पता लगा कि जितेंद्र और रंजीत लोहा चोरी करते है। पहले भी इन पर कार्रवाई हो चुकी है। इनका गांव जेल के पीछे है, ये जेल के आवासीय क्षेत्र की दीवार पर रेलिंग काटकर लोहा चोरी करने घुसे थे। जितेंद्र को जेल भेज दिया है। रंजीत से पूछताछ की जा रही है। कुछ और चोरी की घटनाओं मे उसके शामिल होने के साक्ष्य मिले है। हैरानी की बात यह है कि जेल जैसे सुरक्षा वाले स्थान पर इतने नजदीक आरोपियों ने पहुंच कर रेलिंग काटने का दुस्साहस किया। सर्वर रूम में अगर कैमरे में आरोपी कैद न होते तो ये घटना पुलिस और जेल प्रशासन के लिए सिरदर्द बनकर रह जाती। बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि, दूसरे आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी चोरों ने थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जल्द ही अन्य चोरी का भी खुलासा किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *