आजमगढ़-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में जिला मुख्यालय से सटे गेलवारा गाँव में प्रदेश के कबीना वन मंत्री दारा सिंह के के आवास पहुँच कर उनके पिता रामकिशुन के निधन पर शोकाकुल परिजनों से संवेदना प्रकट किया। वन मंत्री के पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शोकाकुल परिवार में 20 मिनट रहे और ढांढस बंधाया। निर्धारित समय अपराह्न 3.30 बजे से 50 मिनट लेट गेलवारा पहुंचें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीडिया से बात किये बिना ही वापस गेलवारा गांव में बना हेलीपैड स्थल पर पहुंचकर वाराणसी के लिए प्रस्थान किये। ख़ास बात रही कि मुख्यमंत्री के कुछ मिनट के कार्यक्रम को लेकर पिछले तीन दिनों से रात दिन रोड को बनाने के साथ गाँव व सड़क किनारे झाड़ झंखाड़ को साफ़ करने के लिए जिले के सैकड़ों सफाई कर्मियों को झोंक दिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था का इतना जबरदस्त घेरा डाल दिया गया था कि स्थानीय निवासियों को भी आने जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़