बिहार/मझौलिया- राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर और सुगर इंडस्ट्रीज के निदेशक सी एल शुक्ला ने कहा कि सुरक्षा नियमो का पालन हो तो दुर्घटनाएं नहीं होगी।उन्होंने कहा कि दुर्घटनाएं तथा बीमारियां राष्ट्रीय अर्थ व्यवस्था को कमजोर बनाती है।काम करते समय उन्होंने श्रमिको को जूता हेलमेट सेफ्टी बेल्ट आदि का उपयोग करने का निर्देश दिया।मौके पर अधिकारियों कर्मचारियों और श्रमिकों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति शपथ दिलाया गया।सेफ्टी ऑफिसर गोविन्द कुमार चौधरी के नेतृत्व में सुरक्षा गार्ड्स को अग्नि शामक के उपयोग की जानकारी दी गयी।सतर्कता गयी दुर्घटना हुई का नारा दिया गया। इस मौके पर जीएम टेक्निकल विजय कुमार दीक्षित, जीएम प्रोडक्शन सर्वेश कुमार दुबे, जीएम केन डॉ. जे पी त्रिपाठी, एचआर मैनेजर रमाकांत मिश्र, लेखा प्रवन्धक विजय आनंद आदि ने सुरक्षा पर अपना वक्तव्य रखा।मंच से सुरक्षा के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले 24 श्रमिको को पुरस्कृत किया।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट