बिहार /मझौलिया- मझौलिया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर सुगर इंडस्ट्रीज के चीफ जेनेरल मैनेजर इनदीप सिंह भाटिया ने कहा कि सुरक्षा नियमो का पालन हो तो दुर्घटनाएं नही होंगी।उन्होंने कहा कि दुर्घटनाएं तथा बीमारियां राष्ट्रीय अर्थ व्यवस्था को कमजोर बनाती है।उन्होंने श्रमिको को काम करते समय जूता, हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट और दस्ताना पहनने की नसीहत दी।इसके पूर्व उन्होंने सुरक्षा ध्वज फहराया।तत्पश्चात उपस्थित्त जनो को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति शपथ दिलाया गया।सुरक्षा गार्डों को अग्नि शामक के उपयोग की जानकारी दी गयी।जीएम इंजीनियरिंग विजय कुमार दीक्षित ने कहा कि विकसित प्रधौगिकियो को अपनाए, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रदर्शन को बेहतर बनाए।उन्होंने कहा कि सुरक्षा दिवस का उद्देश्य व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के एकीकरण को सुनिश्चित करना है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट