बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान घट रही घटनाओं को लेकर पुलिस ने शनिवार को इंस्पेक्टर राहुल सिंह की अध्यक्षता मे कस्बे के बैंकेट हाल संचालकों के साथ एक बैठक बुलाई गई। जिसमे कस्बे के बैंकेट हाल संचालकों ने भाग लिया। बैंकट हॉल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। जिस बैंकट हॉल मे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं, उन्हे तत्काल बदलवाए जाए। जिन बैंकट हॉल मे सीसीटीवी कैमरे नहीं है। वह तत्काल कैमरे लगवाएं। इसके साथ ही बैंकट हॉल में काम करने वाले कर्मचारियों का ब्यौरा रखा जाए। बैठक में क्षेत्र के मैरिज हॉल व बैकट हॉल के संचालक मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव