मीरगंज, बरेली। सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष भारतेंदु सिंह सोनकर के मीरगंज के पैगानगरी निवासी लादेन मंसूरी को पार्टी का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। जिला उपाध्यक्ष बनने पर पैगानगरी पहुंचे लादेन मंसूरी का ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर गुलाम मास्टर, अमीन खान, अयान खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। लादेन मंसूरी पूर्व मे विभिन्न राजनीतिक दलों मे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे है। पार्टी को क्षेत्र मे नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। लादेन मंसूरी ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव