बरेली। मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 3000 छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। डीएम रविंद्र कुमार और आईजी डॉ. राकेश सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर संदेश दिया।कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता मे मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कमिश्नर ने बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय छोटी-छोटी सावधानियां बरतें व यातायात नियमों का पालन करें। कमिश्नर ने यातायात जागरूकता रैली को स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को यह संदेश दिया कि इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर सड़क पर चलते समय सभी यातायात के नियमों का पालन अवश्य करे। 18 वर्ष से कम उम्र का कोई भी छात्र स्कूटी चलाकर स्कूल न जाएं, ऐसा करने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कार्यक्रम में एनजीओ, सामाजिक संगठन, व्यापारी, ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन समेत कई स्कूलों के बच्चे रहे। इस दौरान डीटीसी संजय कुमार, आरटीओ कमल गुप्ता, आरटीओ प्रवर्तन दिनेश सिंह, एआरटीओ मनोज सिंह, एसपी ट्रैफिक समेत अन्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव