बरेली। समाजवादी पार्टी ने लंबी जद्दोजहद के बाद बरेली की कैंट भोजीपुरा मीरगंज और फरीदपुर मे अपने उम्मीदवार तय कर दिए। कैंट सीट पर बड़ा उठापटक हुआ है। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद और मंत्री रहे प्रवीण सिंह ऐरन व कांग्रेस की उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन ने शनिवार को पाला बदल लिया। सुप्रिया ऐरन समाजवादी पार्टी की कैंट से उम्मीदवार होंगी। इनके अलावा संडीला से पूर्व बीजेपी विधायक महावीर सिंह की पत्नी रीता सिंह भी सपा के साथ हो गए हैं। इन सभी को अखिलेश यादव ने सपा की सदस्यता दिलाई है। वहीं सपा ने सभी नौ विधानसभाओं के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता मंयक शुक्ला ने बताया कि फरीदपुर से विजय पाल सिंह, आंवला से आरके शर्मा, बिथरी चैनपुर से अगम मौर्य, केंट से सुप्रिया ऐरन, बरेली की शहर विधानसभा से राजेश अग्रवाल, भोजीपुरा से सहजिल इस्लाम, बहेड़ी से आताउर रहमान, नवाबगंज से भगवत सरन गंगवार और मीरगंज से सुल्तान बेग को उम्मीदवार के रूप में उतारा है। सपा सूत्रों के मुताबिक शुभलेश यादव अगले जिलाध्यक्ष होंगे।।
बरेली से कपिल यादव