बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सुपर-50 निपुण लीडरशिप डेवलपमेंट राज्य स्तरीय द्वितीय बैच की चार दिवसीय कार्यशाला मे प्रदेश के 10 विकास क्षेत्रों मे से बरेली के विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी को प्रस्तुतीकरण के लिए चयन किया गया। जिसमे मार्च 2023 तक विकास क्षेत्र को निपुण विकास क्षेत्र बनाने की एक विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की गई। जिसकी प्रशंसा प्रशिक्षण के संदर्भदाताओ ने की। कार्यशाला के दौरान नेतृत्व कौशल विकास संबंधी टिप्स दिये गए। मार्च 2023 तक विकास क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के कक्षा 1, 2 एवं 3 के सभी बच्चों मे निपुण भारत अभियान के अंतर्गत भाषा और गणित की निर्धारित दक्षता विकसित करने की अपील की गई। समापन के अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द ने प्रदेश को देश मे अग्रणी स्थान दिलाने का आह्वान किया तथा निपुण प्रदेश बनाने मे योगदान देने की शपथ भी दिलायी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ कार्यशाला का समापन किया गया। विकास क्षेत्र की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी प्रियांशी सक्सेना, एसआरजी लक्ष्मी शुक्ला, अकादमिक पर्सन नरगिस परवीन, गौरव सक्सेना, सौरभ बाजपेई, हरिओम दत्त एवं जनार्दन प्रसाद तिवारी ने प्रतिभाग किया।।
बरेली से कपिल यादव