फरीदपुर, बरेली। संपूर्ण समाधान दिवस मे शिकायत लेकर पहुंची युवती न्याय नही मिलने पर सीडीओ के सामने सिर पटककर रोने लगी। महिला पुलिस कर्मियों ने समझाकर उसे बाहर भेजा। मुख्य विकास अधिकारी देवयानी की अध्यक्षता मे संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। ग्राम नगरिया विक्रम निवासी युवती पुष्पा के मकान पर विरोधियों ने कब्जा करके उसके साथ मारपीट की। उसने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई। अब आरोपी उस पर मुकदमा वापस लेने को लेकर धमकी दे रहे है। वह पुलिस थाने के चक्कर काट रही है लेकिन उसे न्याय नही मिल रहा। जब अधिकारियों ने मामला सिविल का बताकर उसे कोर्ट जाने की सलाह दी तो वह नाराज होकर मुख्य विकास अधिकारी के सामने ही अधिकारियों को कोसते हुए मेज पर सर पटकने लगी। जिससे अफरा-तफरी मच गई। अधिकारी और महिला पुलिसकर्मी उसे बाहर ले जाने लगे तो वह वही बैठ गई और रोते हुए हंगामा करने लगी। महिला पुलिस कर्मियों के समझाने के बाद युवती और उसकी मां सभागार से बाहर निकली। इसके बाद परिवार से पीड़ित दंपत्ति अवध किशोर भुर्जी फरियाद लेकर पहुंचा जिसे पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान 212 शिकायतें पहुंची जिनमें से 10 का निस्तारण मौके पर हुआ। समाधान दिवस के पश्चात सीडीओ ने तहसील परिसर में ही पौधारोपण किया। इस दौरान एसडीएम मल्लिका नैन, तहसीलदार सुरभि राय, नायब तहसीलदार शुभम पांडे, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश यादव, रामशंकर, अजीत कुमार, संजय कुमार उमेश कुमार सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव