सुधीर कुमार के संचालन में संत बी0एस0 पब्लिक स्कूल का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया

बिहार-वैशाली जिला अंतर्गत महुआ अनुमणडल क्षेत्र के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड स्थित अंधराबढ चौक स्थित संत बी0 एस0 पब्लिक स्कूल में चौथा स्थापना दिवस सह वार्षिक उत्सव का आयोजन बरे धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुए भूमि सुधार उपसमहर्ता महनार रामबाबू बैठा ने कहा की आज के आधुनिक दौर में बच्चों में शिक्षा के साथ साथ संस्कार का भी होना आवश्यक है। क्योंकि बीना संस्कार के शिक्षा अधूरी कही जाएगी। उस अवसर पर निदेशक सुनील कुमार सिंह,प्राचार्य भगवान प्रसाद साहू,प्रो सुधीर कुमार मलाकार,बी एन शर्मा,आदी ने अपने बिचार प्रकट रखे। इस संस्कृति कार्यक्रम भुनिशवर दास एवं मुकेश कुमार नेतृत्व में विधालय के बच्चों ने ऐसा शमा बाँधा देर शाम तक दर्शक टस से मस नही हुए। अंत में तमाम प्रतीभागीयों को अतीथिओ के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
– नसीम रब्बानी के साथ शराफत खान, महुआ- वैशाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *