बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा स्थित मोहल्ला साहूकारा में ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क के ऊपर गिट्टी रेता डालकर इंटरलॉकिंग बिछाने का कार्य शुरू किया गया तो लोगों ने विरोध कर कार्य रुकवा दिया। आक्रोशित लोगों ने नगर पंचायत चेयरमैन व ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की। नगर पंचायत के ठेकेदार मानक को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कराए जा रहे है। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा मे नगर पंचायत द्वारा सीसी रोड पर इंटरलॉकिंग कराई जा रही है। इंटरलॉकिंग होने से लोगों को मकान नीचे रह गए व पानी का निकास भी नही है। इस पर मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया। गुरुवार को ठेकेदार ने सीसी रोड उखाड़े बालू और गिट्टी का बेस बिछाकर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछवानी शुरू कर दी। इस पर लोगों ने विरोध कर कार्य रुकवा दिया। जनता का विरोध को देखते हुए मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य पहुंचे। चेयरमैन ने समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगो ने जमकर खरी खोटी सुनाई। जिससे चेयरमैन विरोध को देखकर भाग गए। उसके बाद लोग नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। ईओ से शिकायत की। शिकायत के बाद अधिशासी अधिकारी भी आए लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। वही मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि विरोध के बाद भी ठेकेदार द्वारा कार्य नही रोका गया। विरोध करने वालो मे सभासद पति कैलाश ठाकुर, ठाकुर अनिल सिंह, ठाकुर प्रवीण सिंह, महेंद्रपाल यादव, गौरव गंगवार, रजत बंसल, सतीश गुप्ता, बबलू गुप्ता, चंपतराम गंगवार, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव