बरेली। शहर में सीवर लाइन निर्माण के लिए खुदाई का काम तेजी से चल रहा है। अंधाधुंध ढंग से हो रही इस खुदाई में सरकारी पैसे की बर्बादी बचाने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है। साफ तौर पर कहा जाए तो खुदाई के नाम पर बर्बादी का खेल चल रहा है। जेसीबी से खुदाई के दौरान तमाम हरे भरे पेड़ तो उखाड़ डालें। नए लगे खंभों को भी नेस्तनाबूद कर के मिट्टी में दबाने का खेल चल रहा है। चौपला अयूब खां रोड पर सीवर लाइन के लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही है। अयूब खां रोड के किनारे काफी व्यस्क और हरे भरे पेड़ थे। जिन्हें जेसीबी की खुदाई के दौरान उखाड़ दिया गया। उन्हें बचाने का कोई प्रयास नहीं किया गया। लापरवाही का आलम यह है कि नए खड़े किए गए खंभों को भी आंख मूंदकर मिट्टी में दबाया जा रहा है जबकि संबंधित विभाग से कहकर इन खंभों को शिफ्ट कराया जा सकता था। मगर ऐसा करने की जरूरत नहीं समझी गई।।
बरेली से कपिल यादव