जंसा/वाराणसी -जंसा थाना के बेसहूपुर गांव में सोमवार को उस समय जो पक्ष आमने सामने आ गये जब एक परिवार गांव के सीवर में अपने घर का गंदा पानी बहाने के लिए पाइप डालने का दूसरा पक्ष विरोध करने लगा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और समझाकर मामला शांत करते हुए पाइप डालने से रोक दिया।
बताया जाता है कि पूर्व ग्राम प्रधान ने गांव का गंदा पानी निकासी के लिए सीवर लाइन बनवाये थे उसी सीवर पाइप पर दूधनाथ मौर्य ने कमरा बना कर टीन शेड लगा लिए है उसी सीवर लाइन में कैलाश मौर्य अपने मकान का गंदा पानी बहाने के लिए पाइप डाल रहे थे| जिसका विरोध शुरू हो गया।इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गये गये बाद विवाद शुरू हुयी। किसी ने पुलिस को सूचना दिया।जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और पाईप नही डालने का आदेश देते हुए समझौता करा दिया।ग्राम प्रधान पति विजय मोर्या ने बताया कि पांच बर्ष पूर्व सीवर लाइन गांव का गंदा पानी बहाने के लिए नाले में मिलाया गया था किन्तु सीवर पर कमरा बना लेने से सफाई की भी दिक्कत आ गयी है। फिलहाल इस मामले को लेकर दोनों परिवार के बीच तनाव व्याप्त है।
संवाददाता-एस के श्रीवास्तव विकास