सील तोड़कर कराया जा रहा था निर्माण, डॉक्टर पर कराया मुकदमा दर्ज

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे बिना बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की स्वीकृति के डॉक्टर अपनी बिल्डिंग में बेसमेंट का निर्माण करा रहे थे। बीडीए ने निर्माण कार्य रुकवाकर उसे सील कर दिया था। डॉक्टर ने कुछ दिन बाद बीडीए की सील तोड़कर दोबारा से निर्माण कार्य शुरू करा दिया। अब बीडीए के जेई ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीडीए के जेई अजीत कुमार साहनी ने बताया कि मिनी बाईपास पर जावा शोरूम के पास अवध धाम मे डॉक्टर निहाल सिंह गंगवार बिना बीडीए से अनुमति प्राप्त किए 150 वर्गमीटर में बेसमेंट का निर्माण करा रहे थे। इस पर बीडीए ने निहाल गंगवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और निर्माण कार्य पर रोक लगाई थी। निहाल गंगवार ने लगातार बीडीए के आदेशों की अनदेखी कर निर्माण कार्य करा रहे थे। इस कारण बीडीए ने 15 सितंबर को बिल्डिंग सील कर दी थी। उन्होंने 30 अक्टूबर को मौके पर निरीक्षण किया तो पाया गया कि प्राधिकरण द्वारा लगाई गई सील क्षतिग्रस्त कर बेसमेंट और भूतल का निर्माण पूराकर प्रथम तल पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जेई अजीत साहनी ने इज्जतनगर थाने मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *