सीयूजीएल की लाइन क्षतिग्रस्त, उपभोक्ता रहे परेशान

बरेली। बटलर प्लाजा के पास रविवार तड़के एयरटेल द्वारा ओएफसी डक्ट बिछाने के दौरान सीयूजीएल की हाई प्रेशर गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त के बाद कर्मियों ने तत्काल गैस आपूर्ति बंद कर दी। जिससे आसपास के करीब 600 उपभोक्ताओं की गैस सप्लाई प्रभावित हुई। बटलर प्लाजा के पास एकरटेल कंपनी ओए‌फसी डक्ट बिछाने का काम कर ही थी। इस दौरान सीयूजीएल की गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त गई। जिसके कारण रविवार दोपहर तक गैस आपूर्ति प्रभावित रही। लोगों को सुबह की चाय-नाश्ते को लेकर परेशानी उठानी पड़ी। कई लोगों ने होटलों का सहारा तो कुछ ने ऑनलाइन नाश्ता आदि मंगाया। वहीं दूसरी ओर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर सीयूजीएल की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य की। जिसके बाद दोपहर करीब 12:30 बजे गैस आपूर्ति सुचारू हो सकी। सीयूजीएल अधिकारियों ने बताया कि समय रहते गैस आपूर्ति बंदर बंद करा दी गई थी। जिससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। इस संबंध में एयरटेल के एरिया मैनेजर अंकित गुप्ता से भी समन्वय किया गया। सीयूजीएल की ओर से एयरटेल को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *