बरेली। सीबीगंज की सड़को पर रेता-बजरी के अवैध कारोबार ने चपेट में ले लिया है। दिनों दिन मुनाफाखोर सड़क घेरकर इस अवैध कारोबार को फैला रहे हैं। इससे जहां सड़के संकुचित हो रही है वहीं, हादसों की आशंका भी बढ़ रही हैं। बावजूद इसके अधिकारी आंखें मूंदे बैठे है। सरकारी सड़कों पर अवैध रूप से रेता-बजरी का कारोबार करने वालों के अड्डे फिर जमने लगे है। सीबीगंज में विधायक के आवास के पास रेता बजरी का कारोबार करने वाले लोगों ने सड़क के दोनों ओर से घेर लिया है लेकिन अधिकारियों को रामपुर रोड पर फैला यह अतिक्रमण दिखाई नहीं देता है। यहां तक कि मेन बाजार के पास ही कई लोग रेता बजरी का कारोबार कर रहे है। यही नहीं कई कार मालिकों ने भी सड़क पर अपना कब्जा जमा लिया है। वह लोग बेखौफ अपना कारोबार कर रहे है। रामपुर रोड पर अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद है। यहां पर रेता बजरी का कारोबार करने वाले को फल फूल रहे है। जौहरपुर फाटक के पास एक व्यक्ति ने अभी हाल ही में रेता बजरी का कारोबार शुरू किया है। जिस साइड में उसकी दुकान है वहां उसने अतिक्रमण का जाल बिछा रखा है। सड़क के दूसरी तरफ भी अतिक्रमण कर रखा है। यही नहीं रेता बजरी का कारोबार करने वाले एक युवक ने विधायक के आवास के पास ही अपना कारोबार फैला रखा है। यही नहीं सीबीगंज में मंदिर के पास भी एक व्यक्ति ने सड़क पर रेता बजरी का कारोबार कर रखा है। जब सीबीगंज की बाजार लगती है तो लोगों को इस कारण जाम का सामना करना पड़ता है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि रेता बजरी का अवैध कारोबार करने वाले कितने बेखौफ है। यहां तक की कई बड़ी कार एजेंसियों के मालिकों ने भी सड़क पर कब्जा कर रखा है जो फुटपाथ जनता के लिए बनाया जाता है। उस पर कार खड़ी की जा रही है। शहर में तो इन दिनों नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है लेकिन इन क्षेत्रों मे रेता बजरी का कारोबार करने वाले व कार शोरूम मालिकों को नगर निगम का संरक्षण प्राप्त है।।
बरेली से कपिल यादव