सीबीगंज, बरेली। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने रविवार को सीबीगंज स्थित कान्हा गोशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्हें पर्याप्त मात्रा में भूसा के साथ साथ हरा चारा मिला और परिसर मे साफ-सफाई की व्यवस्था भी काफी हद तक सही मिली। उन्होंने संरक्षित गोवंश का रिकार्ड और चारे आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. नयन सिंह ने बताया कि गोशाला में 1930 गोवंश संरक्षित है। सभी के लिए पर्याप्त मात्रा मे हरा चारा आदि उपलब्ध है। छिटपुट कमियां मिलने पर रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि गोशाला की देखभाल और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को गोवंश को बीमारियों से बचाव के समुचित उपायों के साथ ही सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरुस्त रखने को कहा। सीवीओ मनमोहन पांडेय से कहा कि पशुओं को किसी भी प्रकार की बीमारी आदि न हो सके, इसके लिए संरक्षित गोवशों की जांच नियमित रूप से कराते रहे।।
बरेली से कपिल यादव