बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजों मे क्षेत्र के होनहार छात्रों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है। मुकुंद इंटरनेशनल स्कूल, परसाखेड़ा के फतेहगंज पश्चिमी के छात्र रुद्र सारस्वत ने हाईस्कूल परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। वही बीएल इंटरनेशनल स्कूल के मेधावी छात्र मयंक पांडे ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक के साथ झंडा गाड़ दिया। इन शानदार नतीजों के बाद दोनों छात्रों के घरों में जश्न का माहौल है। परिवार वालों, शिक्षकों और मित्रों ने मिठाइयां बांटी और दोनों होनहारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों की सफलता पर कॉलेज प्रबंधन व अभिभावकों ने बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव