•कांग्रेसी नेता ने कहा कि गुंडागर्दी पर उतरी सीपीयू ,अपने विरुद्ध उठने वाली आवाज को झूठे मुकदमे में फंसा रही पुलिस
हरिद्वार – चलती कार में मोबाइल से बात करनें को लेकर चालान काटने को लेकर सीपीयू से नोकझोंक करने वाले किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के खिलाफ सीपीयू दरोगा की तहरीर पर ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीपीयू के दारोगा ने कांग्रेसी नेता पर गाली गलौज और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है।
मंगलवार की शाम चंद्राचार्य चौक पर कांग्रेसी नेता राजीव चौधरी और सीपीयू के दारोगा जसपाल सिंह के बीच चालान काटने को लेकर विवाद हो गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने सीपीयू पर लोगों को बिना वजह परेशान करनें का आरोप लगाते हुए नारेबाजी व हंगामा भी किया था। कांग्रेसी नेता का कहना था कि वह वाहन चलाते समय फोन पर बात नहीं कर रहे थे। वहीं सीपीयू दरोगा ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। मौके पर सीओ सदर प्रकाशचंद देवली के आने के बाद ही मामला निपटा मामले को लेकर कांग्रेसी नेता ने सीपीयू के दारोगा के खिलाफ शिकायत दी थी। वहीं सीपीयू दरोगा जसपाल सिंह का आरोप था कि मंगलवार की शाम को जब वे चेकिंग कर रहे थे तो राजीव चौधरी को रोकने पर उन्होंने धक्का मुक्की की और गाली गलौज कर सरकारी काम में बाधा डाली। आरोप है कि राजीव चौधरी के साथ कई अन्य लोगों ने भी सरकरी काम में बाधा डाली एसएसआई संजीव थपलियाल ने बताया कि राजीव चौधरी समेत 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर कांग्रेसी नेता राजीव चौधरी का कहना है कि सीपीयू के दरोगा अपने विरुद्ध उठने वाली आवाज को दबा रहें है वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि सीपीयू के दरोगा ने उन्हें पहले ही धमकी दी थी कि उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
•क्या है सीपीयू व कांग्रेसी नेता का मामला विडिओ से हम कराएंगे आपको रुबरु