सीतापुर- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करती रहती है वहीं दूसरी तरफ आए दिन अनियमितता की शिकायतें मिलती रहती है कुछ ऐसा ही हाल प्राथमिक विद्यालय ढाखेन का है यहां शिक्षक खुलेआम मनमाने ढंग से विद्यालय को संचालित करते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं यूपी के जनपद सीतापुर के ब्लॉक बेहटा ग्राम पंचायत रेहार के ढाखेन गांव की जहां पर ढाखेन गांव मैं बने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की मनमानी के चलते नौनिहालों की शिक्षा अंधेरे में है विद्यालय में छात्र-छात्राएं समय से उपस्थित होकर घंटो तक शिक्षकों की आने की प्रतीक्षा करते हैं ग्रामीणों का कहना है विद्यालय सही ढंग से नहीं चलाया जाता है शिक्षक कभी आते हैं तो कभी नहीं है और जो आते भी हैं वह मोबाइल में वयस्त हो जाते हैं व इधर उधर घुम ते रहते हैं बड़ा सवाल तो यह उठता है कि ऐसी हालत में आखिर बच्चों का भविष्य कैसे संभलेगा या ग्रामीणों की बातों से तो यह लगा है कि शिक्षा खण्ड विकास अधिकारी लहरपुर की मिली भगत से प्रथमिक विद्यालय के अध्यापक मनमानी करते हैं अब देखना यह है कि इस मामले को प्रसासन संज्ञान में लेकर अगर ऐसा मामला पाया जाता है तो प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्रवाई करेंगे या फिर अध्यापक अपनी मनमानी करते रहेंगे और इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खेलवाड़ होता रहेगा। – सीतापुर से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
सीतापुर प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की मनमानी के चलते बच्चों की भविष्य से हो रहा खिलवाड़
