हाजीपुर(वैशाली)/ – महुआ प्रखंड के नारंगी सरसिकन ब्रहृमस्थान के प्रांगण में चल रहे भव्य अष्टयाम यज्ञ के समापन पर भगवान श्री राम सीता विवाह व देवी जागरण के दौरान छपड़ा गड़खा ग्राम, व जिला गोपालगंज के मीरगंज नरनीया केे व्यास विजेन्द्र गिरी, दशरथ तिवारी एवं उनके गायक टीम ने भजन व भक्तिमय गानों सें स्थानिय नारंगी सरसिकन वासियों के मौजुद श्रद्धालुओं को भक्ति रस में देर रात तक सरावोर रखा.
भगवान श्री राम विवाह सह देवी जागरण का शुभारंभ पंचायत के मुखिया बालेश्वर साह,पुर्व मुखिया राजेन्द्र पासवान,वार्ड सदस्या निलु देवी,वार्ड पति राजकुमार,समाजसेवी उमेश पासवान,समिती फुलदेव राय ने दिप प्रज्वलीत कर शुरु किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह का आयोजन समाजिक समरस्ता एकता भाई चारे को मजबुत बनाने में वेंहद कारगर सावित होता हैं. इस मौके पर स्थानिय अध्यक्ष, जयराम पा.,चौकिदार राकेश कुमार,विवेकानन्द मिथिलेश कुमार,उमेश पासवान,अनिल राय,रामजी पा.,सुनिल पासवान,रधुनाथ पा. रामनिवास पास.सहित अन्य लोग शामिल थें.
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार