बरेली। तमिलनाडू के कून्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीए बिपिन रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार की शाम को उनका दिल्ली कैंटोन्मेंट बोर्ड अंतिम संस्कार किया गया। इसको लेकर शुक्रवार को जिले के भी कई स्कूलों में उन्हें श्रद्धांलजि अर्पित की गई। शिक्षकों के साथ बच्चों ने भी जनरल बिपिन रावत की तस्वीर पर फूल चढ़ाए। प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया अरिल के सहायक अध्यापक शुभम सिंह ने बताया कि जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार से पहले उन्होंने स्कूल में उनके लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बीच छात्रों ने भी कुछ देर का मौन धारण किया। स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को जनरल बिपिन रावत के बारे में भी जानकारी दी। सरकारी स्कूलों के साथ ही साथ शहर के तमाम निजी स्कूलों में भी जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी गई। देश के लिए किए गए उनके सभी कार्यों को याद किया गया। इसी के साथ तमाम सामाजिक संगठनों ने भी मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।।
बरेली से कपिल यादव