बरेली। पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न होने के बाद रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) और रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (एनडीए, एन-1) की परीक्षा रविवार को बरेली जिले के 21 केंद्रों पर होगी। इसमें 8,769 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिन्हें केंद्र 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। मंडलायुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पालियों में होने वाली एनडीए की परीक्षा में 6,394 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। तीन पालियों में होने वाली सीडीएस की परीक्षा की पहली पाली सुबह नौ बजे से 11 बजे तक, दूसरी दोपहर 12 बजे से दो बजे तक, दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। केंद्र पर एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने परीक्षा को शांतिपूर्ण, सकुशल, नकलविहीन संपन्न कराने के निर्देश दिए है। एनडीए, सीडीएस की भर्ती परीक्षा के लिए यूपीएससी की ओर से एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अगर किसी अभ्यर्थी ने किन्हीं वजहों से अब तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है, तो वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। परीक्षार्थियों को केंद्र पर हर हाल मे 30 मिनट पहले पहुंचना है। निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। काला बॉल प्वॉइंट पेन पास रखे।।
बरेली से कपिल यादव