बरेली। सर्दी-गलन के बीच सोमवार को घना कोहरा छाया और सुबह करीब तीन घंटे तक दृश्यता करीव-करीब शून्य हो गई। सुबह हल्की धूप निकली लेकिन पूरे दिन चुंच छाई रही। इसका असर तापमान पर पड़ा और दिन का पारा सामान्य से फरीय 5 डिग्री सेल्सियस कम रिकार्ड किया गया। सोमवार इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन राहा। हालांकि रात के न्यूनतम तापमान मे मामूली इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिन तक बना कोहरा छाया रहेगा। सोमवार को इस सीजन मे दूसरी बार घना कोहरा छाया। सुबह करीब 10 बजे तक कोहरा छाया रहा लेकिन इसके बाद आसमान हलका साफ हुआ। हल्की धूप खिली लेकिन उसके बाद फिर कोहरे के साथ धुंध का असर गहरा हो गया। धूप नहीं निकलने की वजह से लोगों को ठंड और गलन का अहसास अधिक रहा। सोमवार को दिन मे अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से करीब 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। वही रात में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं के चलते ठंड बढ़ती जा रही है। शीतलहर भी शुरू हो गई है। ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर अधिक रहा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी दो दिन तक कोहरे का असर रहेगा और तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो सकता है।।
बरेली से कपिल यादव
