बरेली। रविवार को सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हाल जाना। उन्होंने पांच केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां डॉक्टर व स्टाफ उपस्थित मिला मगर कुछ केंद्रों पर सफाई व्यवस्था और दवा का रखरखाव ठीक नही मिला। इस पर उन्होंने व्यवस्था मे सुधार की हिदायत दी। सीएमओ सबसे पहले दोपहर करीब 12:45 बजे जाटवपुरा केंद्र पहुंचे। जहां डॉ. आयुष्मान तिवारी व अन्य स्टाफ मिला। ओपीडी रजिस्टर चेक किया तो 36 मरीजों को इलाज किया जा चुका था। यहां दवाओं का रखरखाव ठीक नही मिला। जिस पर सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद वह माधोबाड़ी स्थित केंद्र पहुंचे। यहां डॉ. असद अंसारी व अन्य स्टाफ मौजूद था। व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। हजियापुर स्वास्थ्य केंद्र पर दवा का रखरखाव संतोषजनक मिला लेकिन एनसीडी स्क्रीनिंग का डाटा 60 फीसदी के सापेक्ष 20 फीसदी कम मिला। उन्होंने इसमें प्रगति के निर्देश दिए। पुराना शहर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर जगह-जगह गंदगी मिलने पर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर कर सुधार के निर्देश दिए। पीरबहोड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर भी गंदगी मिलने पर व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। इस दौरान एनयूएचएम प्रभारी डॉ. अजमेर व समनव्यक अकबर हुसैन भी मौजूद रहे। वही स्वास्थ्य मेले में चार हजार से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ। जिसमें बुखार और खांसी जुकाम के साथ ही त्वचा के रोगियों की संख्या अधिक रही। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि निरीक्षण में कुछ स्वास्थ्य केंद्रों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर सुधार के निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव
