बरेली। सीएमओ कार्यालय मे तैनात क्लर्क ने चपरासी पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित का कहना है कि उसे पैसे वापस नही मिले तो वह आग लगाकर आत्महत्या कर लेगा। बरेली कॉलेज के समीप रहने वाले अनिकेत शर्मा ने बताया कि सीएमओ दफ्तर के कर्मचारी अभिषेक सक्सेना ने उनके बडे़ भाई प्रशांत शर्मा की नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। अभिषेक ने बताया था कि जिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नौकरी लगवा देगा। अनिकेत को बरेली कालेज के पूर्वी गेट पर बुलाकर अभिषेक ने ढाई लाख रुपये ले लिए। ढाई लाख रुपये लेने के बाद अभिषेक ने दस रुपये के स्टांप पर लिखकर दिया कि अगर नौकरी नहीं लगी तो वह पांच लाख रुपये वापस करेगा। अभिषेक खुद को सीएमओ कार्यालय का क्लर्क बताता है। अनिकेत ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए अगर अभिषेक ने रुपये नही लौटाए तो आग लगाकर आत्महत्या करने पर मजबूर होना पडे़गा। बारादरी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुट गई है।।
बरेली से कपिल यादव