राजस्व कार्यों में सीएम डैशबोर्ड की रैंक में सुधार किए जाने आदि के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश
बरेली- जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस देर शाम सीएम डैशबोर्ड में राजस्व कार्यो में डी एवं ई श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने डी व ई श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों की समीक्षा करी और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो शिकायते विभाग स्तर पर लम्बित है उसका अति शीघ्र निस्तारण किया जाये, जो शिकायते शासन स्तर पर धनाभाव या अन्य किसी कारण से लम्बित है वहां पर एक कार्मिक को भेजकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये गये कि सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक करें और जहां-जहां पर प्रगति कम है वहां पर ध्यान देकर प्रगति लाये। सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस की शिकायतों को भी देख लें, शिकायत लंबित ना हो तथा रैंकिंग में सुधार लाया जा सकें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
– बरेली से तकी रज़ा