बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना से बचाव के लिए सरकार के निर्देशानुसार फतेहगंज पश्चिमी स्थित खिरका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किया गया। तीन प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी तीसरे चरण की कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। जिसमे पहले दिन 223 बुजुर्गाें को कोविड का टीका लगाया गया। दूसरी रोज में राजश्री मेडिकल कॉलेज के छात्र सहित अन्य 133 लोगों को कोविड की दूसरी डोज लगाई गयी। वैक्सीनेशन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संचित शर्मा, डॉ अर्जुन सिंह, प्रतिरक्षण अधिकारी हैलेन्द्र सागर, फार्मेसिस्ट राजेंद्र मेहरा, बेसिक हेल्थ वर्कर संतोष वालिया, गोदावरी, मेहता, पूजा मिश्रा, अनीता कुमारी सहित दो दर्जन से ज्यादा स्टाफ ने वैक्सीनेशन में सहयोग किया। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि अब प्रत्येक सप्ताह सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार को कोविड के टीकाकरण का कार्य सीएचसी फतेहगंजव पीएचसी अगरास, शाही, केरा मे किया जाएगा। जिसमे 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति को आईडी कार्ड के साथ व 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के वह व्यक्ति जिनको गंभीर बीमारी से ग्रसित हो। इसके साथ ही ऐसे स्वास्थ्य कर्मी अथवा फ़्रंट लाइन वर्कर जो पहले छूट गए थे अथवा जिनको दूसरी डोज़ दी जानी हो। यह सभी लाभार्थी अपना रेजिस्ट्रेशन ऑनलाइन स्वयं भी कर सकते है।इसके अतिरिक्त यह लाभार्थी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते है। सभी केंद्रों पर सत्र का समय 9 से 5 बजे तक रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव