बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना की तीसरी लहर ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना का कहर जिले भर मे बढ़ता जा रहा है। फतेहगंज पश्चिमी की सीएचसी भी इसके चपेट में है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने खिरका स्थित सीएचसी पर 111 लोगों की कोरोना जांच की। जिसमे 104 आरटीपीसीआर 20 एंटीजन की जांच की गई। जिसमें छह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमे एएनएम सुजाता।सहित शरद मिश्रा सीबीगंज, मनु सिंह फतेहगंज पश्चिमी, प्रीति मथुरापुर, राजीव कुमार गौर नवोदय विद्यालय, डॉक्टर सुमित शर्मा राजश्री मेडिकल कालेज के शामिल है।इसकी पुष्टि सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ. संचित शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि सीएचसी पर 111 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमे छह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनको होम आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया है। सीएचसी प्रभारी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने और सैनिटाइज करने के लिए प्रेरित किया। वहीं अब तक चार सीएचसी स्टाफ सहित ग्यारह लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए है।।
बरेली से कपिल यादव