बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एंटीजन टेस्ट किट के आने के बाद जिले में सैंपलिग में तेजी आई है। अधिक से अधिक लोगों तक टीम खुद पहुंची और उनकी जांच की। एंटीजन टेस्ट किट से जिन परिणामों की उम्मीद थी, बिल्कुल वैसे ही आए भी है। फतेहगंज पश्चिमी के गांव खिरका में स्थित सीएचसी पर प्रतिदिन जांच हो रही है। आशाओं को अपने-अपने क्षेत्र से लोगों को जांच के लिए लाने को कहा गया है। गांव-देहात से लोगों के आने के बाद बड़ी संख्या में लोग संक्रमित मिले। मंगलवार को सीएचसी पर एंटीजन किट में 89 लोगों की जांच की गई। एंटीजन जांच में 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संचित शर्मा ने बताया कि ब्लॉक के गांव अग्रास में एक पुरष, सतुइया में एक महिला, औंध में एक महिला और कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में एक, मोहल्ला अंसारी में एक पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएचसी पर मंगलवार को 89 जांच की गई। जिसमें पांच पॉजिटिव मिले हैं। सभी गांव व कस्बे में मिले कोरोना पॉजिटिव एरिया को सील किया गया है। गांव अग्रास को भी सील किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव