बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एसोसिएशन आफ चार्टर्ड अकाउंटेट परीक्षा मे कस्बे के व्यापारी श्यामसुंदर गुप्ता की पुत्री इशिका गुप्ता का चयन हुआ है। उन्होंने बरेली से सीपीटी की कोचिंग ली थी। आईपीसीसी की कोचिंग दिल्ली से की थी। तीन साल की आर्टिकलशिप दिल्ली की टॉप टेन फर्म साहनी नटराजन एंड बीएचएल से डायरेक्ट टैक्स में की थी। उन्होंने सीए फाइनल की कोचिंग दिल्ली और मुंबई से की थी। इशिका के पिता श्याम सुंदर गुप्ता का कहना है कि कड़ी मेहनत से बेटी ने यह मुकाम हासिल किया है। इशिका की माता निर्मल गुप्ता हाउसवाइफ है। इशिका गुप्ता के चयन पर कस्बे के लोगों ने बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव