मीरजापुर- अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर गाँव का मामला है ।एक श्रमिक आज सुबह अपने कच्चे मकान में दरवाजा बंद कर खाना बनाते समय गैस के पाइप में रिसाव होने से अचानक आग लगने से श्रमिक परशुराम मौर्य उम्र 42 वर्ष की जलकर कर मृत्यु हो गई और घर भी जलकर खाख हो गया मौके पर पहुचे अहरौरा थाना प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह ने बताया की सुबह वह कमरा बंद कर खाना बना रहा था। इसी दौरान सिलेंडर के पाइप से गैस रिसाव से सम्भवतः आग लग गयी जिसके कारण श्रमिक की मौत हो गयी
दूसरी घटना
करंट लगने से एक किशोर की मौत
मीरजापुर के चुनार कोतवाली क्षेत्र के बगहा गांव का मामला है। कल रात शहंशाहपुर वाराणसी से आई बारात के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी। बताया जाता है कि यह किशोर टेंट कारोबारी का ही कर्मी था।वह किशोर बारातियो व घरातियों के बिजली का काम देख रहा था और वह कुछ बिजली का ही कार्य देख रहा था कि अचानक करंट की चपेट में आने की वजह से उस किशोर की मृत्यु हो गयी तथा उसके गरीब परिजनों को समझा बुझा कर मामला वहीं समाप्त कर दिया गया। जिससे बिना प्राथिमिकी दर्ज करवाये ही शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट