सिरौली विस्फोट कांड, पुलिस ने आरोपी नासिर को भेजा जेल, छह की गई जान

बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर मे हुए धमाके की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो अफसरों ने उतनी ही गंभीर धाराओं में आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है। सात आरोपियों के खिलाफ सिरौली थाने मे मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को आतिशबाज नासिर शाह को जेल भेजा गया है। घर मे विस्फोटक से हुए धमाके के मामले में सिरौली थाने से हटाए गए इंस्पेक्टर रवि कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमे घर का मालिक रहमान शाह, रहमान का बेटा वाहिद, सिरौली के कौआटोला निवासी दामाद नासिर व उसके चार भाई नाजिम, हसनैन, अहमद मियां व मोहम्मद मियां को नामजद कराया गया है। इंस्पेक्टर ने जिक्र किया है कि रहमान शाह के घर मे उसके दामाद नासिर व बेटी सितारा ने भारी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ था। इस विस्फोटक मे उस वक्त धमाका हो गया जब आरोपी यहां बिना लाइसेंस व अनुमति के अवैध भंडारण या निर्माण कर रहे थे। इस विस्फोट की वजह से आसपास के घर भी गिर गए थे। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल सितारा ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वह टीबी का मरीज है। घटना के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी लेकिन पुलिस ने मेडिकल चेकअप कराकर उसे जेल भेज दिया है। रहमान शाह, उसकी पत्नी छोटी बेगम व बेटी फातिमा का उपचार जिला अस्पताल में पुलिस की निगरानी मे चल रहा है। वही गंभीर घायल सितारा समेत चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को सितारा ने भी दम तोड़ दिया। इससे मरने वालों की संख्या छह हो गई। वही एसएसपी ने धमाके में लापरवाही मानते हुए दो माह पहले ही आए सिरौली इंस्पेक्टर रवि कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। कस्बा इंचार्ज देशराज सिंह, हल्का इंचार्ज दरोगा नाहर सिंह, बीट आरक्षी कस्बा अजय कुमार व बीट के मुख्य आरक्षी कल्याणपुर सुरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा की भूमिका की भी जांच की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *