बरेली। जनपद के थाना सिरौली के एक नर्सिंग होम पर प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। थाना सिरौली क्षेत्र के गांव अजमेर के नबाब अली की बेटी रुखसाना की शादी शाहबाद रामपुर के गांव मितरपुर के शाहरुख के साथ हुई थी। रुखसाना मायके मे थी। उसे पहला बच्चा होने वाला था। शुक्रवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई तभी पिता और भाई उसको लेकर सिरौली के एक नर्सिंग होम पर लेकर पहुंचे। महिला को भर्ती कर लिया गया। आरोप है कि इलाज मे लापरवाही के कारण महिला का बच्चा पेट मे ही मर गया। जैसे-तैसे उसे निकाला गया। इसके बाद महिला की भी हालत बिगड़ती गई। डॉक्टर आश्वासन देते रहे और आधी रात के बाद वहां मौजूद स्टाफ ने बहाना बनाकर कहा कि इन्हें रेफर किया जा रहा है। आप इन्हें मुरादाबाद ले जाएं। डाक्टरों के कहने पर परिजन इलाज को शहर ले जाने को महिला को क्लीनिक से बाहर निकाल ही रहे थे। तभी महिला की भी मौत हो गई। शनिवार की सुबह चार बजे परिजनों ने महिला का शव क्लीनिक पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। इस पर नर्सिंग होम का सारा स्टाफ अस्पताल बंद कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी देर तक समझाया। वह नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मृतक महिला के परिजनों से समझौते का प्रस्ताव रख दिया। बताया जा रहा है कि कुछ नेताओं और पुलिस के दबाव मे आकर परिजन शांत हो गये और फैसले पर सहमत हो गए और चुपचाप शव को लेकर घर चले गए।।
बरेली से कपिल यादव