बरेली। सिरौली क्षेत्र के गांव चंदूपुरा शिवनगर मे युवती को ले जाने के आरोपी युवक का घर फूंकने के मामले मे बड़ी कार्रवाई की गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने लापरवाही बरतने पर सिरौली थाना प्रभारी लव सिरोही, हलका दरोगा सत्यवीर सिंह और बीट आरक्षी को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि गांव निवासी युवती को दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर ले गया था। एक अगस्त को उन्हें खोज लिया गया। युवती की सहमति पर उसे परिवार को सौंप दिया गया और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। लड़की पक्ष ने लिखित में कोई कार्रवाई न करने का वादा किया था। इसके बावजूद शुक्रवार रात करीब 11 बजे शरारतीतत्वों ने युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। मामले में दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आधार पर निलंबित कर दिया गया है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।।
बरेली से कपिल यादव