सिर काटकर चौराहे पर लटका दूंगा, निदा खान को मिली धमकी, सीएम-डीजीपी से शिकायत

बरेली। सेशन कोर्ट के आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी की अध्यक्ष व आला हजरत खानदान की बहू रही निदा खान के पक्ष में आदेश देने के अगले दिन ही उनको जान से मारने की धमकी मिल गई। निदा खान के वाट्सएप पर आए मैसेज के माध्यम से आरोपित ने सिर काटने और दस हजार गोली मारने की धमकी दी। निदा ने मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी पुलिस और बरेली पुलिस को एक्स के जरिये शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। अदालत ने गुरुवार को निदा की अपील पर घरेलू हिंसा के मामले मे किराये के मद मे शीरान रजा की तरफ से दिए जाने वाले चार हजार रुपये को बढ़ाकर दस हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया था। इसके अलावा जुर्माने के तौर पर तीन लाख की जगह एकमुश्त दस लाख रुपये देने के आदेश दिए थे। निदा का कहना है कि इस आदेश के बाद शुक्रवार को उन्हें एक्स पर धमकियां मिल रही हैं। धमकी देने वाले ने लिखा है कि तेरा सिर काटकर चौराहे पर लटका दूंगा। अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। निदा ने भी एक्स पर लिखा है कि जब भी वह अपने हक की लड़ाई लड़ती हैं, तब उन्हें इस तरह के धमकियां मिलती हैं और बरेली पुलिस खामोश रहती है। निदा का कहना है कि शीरान के खिलाफ गुजारा भत्ता न देने पर गिरफ्तारी वारंट जारी है। पुलिस का काम है या तो गुजारा भत्ता दिलाए या शीरान को गिरफ्तार करे, लेकिन पुलिस जानबूझकर शीरान को गिरफ्तार नही कर रही है। निदा ने अपनी जान का खतरा भी जताया है। इससे पहले भी निदा को इस तरह की धमकियां मिलती रही हैं। उन्होंने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज कराया था। निदा का कहना है कि पुलिस ने उनके मुकदमों में कोई कार्रवाई नही की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *