सिपाही ने स्मैक तस्कर से मांगे दस लाख, ऑडियो वायरल, एसएसपी ने सिपाही को किया निलंबित

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के एक सिपाही व स्मैक तस्कर के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमे सिपाही स्मैक तस्कर से दस लाख रूपए की मांग रहा है और कह रहा है भाई हम मजबूर है। हमे अच्छा नही लग रहा है। इसके साथ ही कह रहा है कि दस लाख रूपए का इंतजाम कर लो वरना कई मुकदमों में वांछित हो जाओगे। यह अधिकारियों के आदेश है। हम कुछ नही कर पाएंगे। बातचीत मे स्मैक तस्कर सिपाही से अनुरोध करते हुए कह रहा है कि भाई मुझे बचा लो मेरे बच्चे दुआ देंगे। इस समय दस लाख देने के हालात नही है। इस पर सिपाही कह रहा है इसको सीरियस ले लो वरना कई मुकदमों में वांछित हो जाओगे। हमे बहुत कष्ट होगा। ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। वही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने ऑडियो का संज्ञान लेते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऑडियो संज्ञान मे आया है। जिसमें कि दो व्यक्ति आपस मे बात कर रहे हैं। जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से पैसों की मांग कर रहा है और बदले में उसको मुकदमें मे बचाने की बात कर रहा है। प्रारम्भिक जांच मे पता चला है कि यह ऑडियो एक सिपाही अमरदीप व अभियुक्त सोनू कालिया के बीच में हुआ है। अभियुक्त सोनू कालिया थाना मीरगंज से पूर्व से वांछित चल रहा है। जिसके ऊपर थाना मीरगंज से NBW जारी है और 8 अप्रैल 22 को थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली पर मु0अ0सं0- 96/22 धारा 8/21/29/7 NDPS Act कल्लू और सोनू के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। जिसमें सोनू कालिया थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली से भी वांछित चल रहा है। सम्पूर्ण प्रकरण की जांच से ज्ञात हुआ है कि सिपाही अमरदीप के द्वारा सोनू कालिया जोकि पूर्व से ही मादक पदार्थों के अभियोगों में वांछित चल रहा है, को बचाने के लिए धन की मांग की गई है। सिपाही अमरदीप को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है और उसके विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व IPC की धारा 388 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस हिरासत मे लिया गया है। जिसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *