सिनेमा समाज का दर्पण- स्वामी चिदानन्द सरस्वती

*अनूप जलौटा जी के भजनों से गूंजा परमार्थ गंगा तट

*भजन सम्राट श्री अनूप जलौटा जी, श्री रामानंद सागर जी के धारावाहिक रामायण में मां सीता का किरदार निभाने वाली एक्टर दीपिका चिखलिया जी और एक्टर और एंकर एकता जैन जी ने परमार्थ गंगा आरती में किया सहभाग

*सिनेमा को समाज हितैषी और मागदर्शक की भूमिका निभाना होगा

ऋषिकेश – आज परमार्थ गंगा आरती में भजन सम्राट श्री अनूप जलौटा जी, श्री रामानंद सागर जी के ‘धारावाहिक रामायण’ में माँ सीता का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्टर दीपिका चिखलिया और धारावाहिक शकलका बूम बूम, जय गंगा मैया, गायत्री महिमा, फिल्म नायक, द सुपर हीरो, अंजाने द अननोन, और बहुत सी फिल्मों में सह अभिनेत्री के रूप में कार्य करने वाली एक्टर और एंकर एकता जैन जी ने परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने परमार्थ निकेतन पधारी फिल्म ‘हिन्दुत्व’ की टीम को शुभकामनायें देते हुये कहा कि फिल्म हिन्दुत्व के माध्यम से लोग देवभूमि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य एवं सुरम्य प्राकृतिक वातावारण को जान पायेंगे। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि भारतीय सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिये साहित्य और सिनेमा का बहुत बड़ा योगदान है इसलिये फिल्मों और धारावाहिक के माध्यम से जो दिखाया जाता है वह राष्ट्रभक्ति एवं एकता की भावना को बढ़ाने वाला हो क्योंकि फिल्में वह माध्यम है जिससे मानवता की बहुत बड़ी सेवा हो सकती है। उन्होंने कहा कि फिल्में वास्तव में समाज का दर्पण होती है और उनकी भूमिका भी बहुआयामी है इसलिये सिनेमा को समाज हितैषी और मागदर्शक की भूमिका निभाना होगा।
भजन सम्राट श्री अनूप जलौटा जी ने पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में प्रयागराज कुम्भ में बितायें पलों को याद करते हुये कहा कि महाभारत में, भगवान कृष्ण कहते हैं, कि ‘जो कुछ करना है, वह सब कुछ करो, लेकिन लालच, अहंकार, वासना और ईष्या के बिना व प्रेम, करुणा, विनम्रता और भक्ति के साथ। जब भी मैं स्वामी जी से मिलता हूँ तो उन्हें देखकर मुझे भगवान कृष्ण का यह संदेश चरितार्थ होते दिखता है, उन्होंने आध्यात्मिक मार्ग पर चलते हुये पर्यावरण, राष्ट्र, संस्कृति और मानवता की सेवा के हेतु जो योगदान दिया वह अद्भुत है।
एक्टर दीपिका चिखलिया जी ने कहा कि अक्सर हमें लगता है कि हम बेहद व्यस्त जीवन जीते हैं और हमें लगता है कि हमारे पास खुद के लिए भी पर्याप्त समय नहीं है परन्तु परमार्थ निकेतन जैसे आध्यात्मिक व पवित्र स्थान पर आकर यहां की दिनचर्या ने मुझे खुद से जुड़ने और जानने का मार्ग दिखाया।
एक्टर एकता जैन जी ने आज अपने धारावाहिक की शूटिंग परमार्थ निकेतन और परमार्थ गंगा तट पर की। इस दौरान उन्होंने सुश्री गंगा नन्दिनी जी से भेंट कर आश्रम में होने वाली आध्यात्मिक, पर्यावरणीय और सेवा कार्यो के विषय में जाना। उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन अत्यंत मानसिक शान्ति देने वाला स्थान है। इस दिव्य स्थान पर आकर मैं अपने आप से इस प्रकार जुड़ गयी हूँ मानों मैं अपनी हर धड़कन और श्वास को सुन सकती हूँ।
फिल्म ‘हिन्दुत्व’ की टीम ने परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। हिन्दुत्व की पूरी टीम को सुश्री गंगा नन्दिनी जी ने परमार्थ साहित्य और रूद्राक्ष का पौधा पूज्य स्वामी जी के आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *