बरेली। गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। सिटी स्टेशन पर गड्ढों को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई। दो दिन मे गड्ढे भरने को कहा। जहां ब्लैक स्पॉट हैं, वहां सड़क हादसे रोकने को उचित व्यवस्था करने को कहा। डीएम ने बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पर सिटी स्टेशन के सामने मार्ग पर हुये गड्ढों को लेकर नाराजगी जताई। कहा, बार-बार काम हो रहा है। गड्ढे फिर से हो जाते हैं। पूरी सड़क खराब है। दो दिन में ठीक करवाएं। बैठक में उप जिलाधिकारी ने मीरगंज-बहेड़ी बार्डर के पास ग्राम ढकिया में पुलिया के पास दुर्घटनाएं होने के संबंध में बताया। डीएम ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए। लालफाटक के पास गांव अभयपुर गौटिया के पास रेलवे अंडरपास की ऊंचाई बहुत कम है। एम्बुलेंस तथा फायर बिग्रेड नही जाने का मुद्दा उठाया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव