वाराणसी- बड़ागाँव थाना क्षेत्र के काजी सराय स्थित गढ़वा चौराहे पर शुक्रवार को सिटी बस से टक्कर लगने से दो गंभीर रूप से घायल स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही थी । जानकारी अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र बालीपुर निवासी राजबली यादव उम्र 65 वर्ष पुत्र स्व. मतउ यादव अपने रिस्तेदार राजेश यादव उम्र 45 वर्ष पुत्र विजय कुमार यादव निवासी बोझवा थानागद्दी जौनपुर के निवासी राजेश के साथ काजीसराय स्थित अपनी दुकान से वापस अपने घर बालीपुर जा रहे थे। वे काजिसराय चौराहे से गढ़वा (वार) की तरफ बढ़े ही थे कि उसी समय सिटी बस ने उनको धक्का मार दिया। टक्कर के बाद बाइक के साथ ही राजबली और उनके रिस्तेदार सिटी बस के अगले हिस्से में फंस गए और घसीटाते हुए 30 मीटर तक गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग चिल्लाने लगे जिससे सिटी बस चालक ने बस को रोका और भीड़ का मौका देखकर ही फरार हो गया।घटना की सूचना पर सीओ बड़ागांव अर्जुन सिंह,एसओ बड़गांव संजय सिंह, हरहुआ चौकी प्रभारी अनुराग मिश्र ने बस और मोटरसाइकिल दोनो को अपने कब्जे में ले लिए हैं। कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत किया गया चिकित्सकों का कहना है कि घायलों में से एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है जबकि दोनो गंभीर रूप से घायल है। सूत्रों के मुताबिक राजेश यादव को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई हैं।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ(सतीश कुमार)वाराणसी