सिख समुदाय के लोगो ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्‍यता

बरेली। शहर के सुभाषनगर मे भारी संख्या मे सिख समुदाय के लोगों ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर अगम मौर्य व महानगर अध्यक्ष श्री शमीम खां सुल्तानी की उपस्थिति मे समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर अगम मौर्य ने कहा कि देश की आजादी मे सिख समुदाय के लोगों का बड़ा योगदान रहा। मुझे उम्मीद है आप लोगों के समाजवादी पार्टी में जुड़ने से जो देश और प्रदेश में काबिज फिरका परस्त ताकते है देश की सत्ता से बेदखल करेंगी। इसी अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुल्तानी ने सभी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के महानगर महासचिव गौरव सक्सेना, इंजीनियर अय्यूब हसन, प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव, गौरव जायसवाल, असफाक गाजी, समयुन खान, डालचंद बाल्मीकि, हेमंत सिंह राणा, इशर्फील राशमी, जब्बार खान, करन सिंह, विक्रांत सिंह पाल, रविकांत यादव आदि लोग मौजूद रहे। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो में मुख्य रूप से हरजीत सिंह, जसपाल सिंह बगगा (विकी) राजू चावला, मिंटू चावला, सुरजीत सिंह , राजिंदर सिंह, बलवीर सिंह, कुलदीप होरा, कबीर अरोरा, दलजीत सिंह, मोनू छाबरा आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *