चन्दौली-खबर चंदौली जनपद के डीडीयू नगर से है जहां जीआरपी डीडीयू ने झारखंड के डाल्टनगंज से वाराणसी ले जाई जा रही लगभग साढ़े 9 किलोग्राम चांदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद चांदी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़ा गया तस्कर झारखंड के डाल्टनगंज बेलवा टिकर वार्ड नं 23 का रहने वाला है और यह चांदी की सिल्ली लेकर बेचने के लिए वाराणसी जा रहा था इसी बीच मुखबिर के सूचना पे प्लेटफॉर्म नं 7/8 के पास में चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर अभियुक्त को को पुलिस थाने लाकर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही की गयी।
रंधा सिंह चन्दौली