बरेली। साहू राठौर समाज पर समाजवादी पार्टी के सलेमपुर सीट से सांसद रमाशंकर राजभर द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से साहू राठौर समाज में नाराजगी है। गुरुवार को सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश साहू राठौर मोदी एकता मंच के पदाधिकारियों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में विरोध-प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोग पैदल मार्च निकालते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एडीएम न्यायिक देश दीपक सिंह को अध्यक्ष अनुशासन समिति लोकसभा नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में साहू राठौर समाज के लोगों ने मांग करते हुए कहा कि समिति सांसद की सदस्यता बर्खास्त करे। मुकदमा पंजीकृत कर ठोस कार्रवाई की जाए। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी ऐसे नेता को तत्काल पार्टी से बाहर करना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में विजय कुमार साहू, शिवमंगल सिंह राठौड़, सूरज राठौड़, चंद्रपाल राठौर, कैलाश साहू, भीमसेन राठौर, कृष्णपाल साहू, धीरज साहू, ओमकार राठौर, विश्राम सिंह आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव