नवाबगंज, बरेली। शनिवार को डीएम और एसएसपी की अध्यक्षता मे आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस मे किसान को मृत दर्शाकर उसकी भूमि की दूसरे के नाम विरासत दर्ज कराने का मामला खूब गूंजा। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसडीएम को कार्रवाई के आदेश दिए है। शनिवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने शिकायतें सुनी। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव मुडिया भीकमपुर के कृष्णपाल ने डीएम से शिकायती पत्र देकर कहा कि लेखपाल ने उन्हें मृत दर्शाकर उनकी भूमि की विरासत दूसरे के नाम दर्ज कर दी है। इस पर डीएम ने एसडीएम को कार्रवाई के आदेश दिए। वही बहोरनगला गांव के सर्वेश, मेहरबान, नरेन्द्र कुमार, जागनलाल आदि ने शिकायत दर्ज करायी कि उनके गांव का कोटेदार ग्रामीणों को कम राशन दे राशन की कालाबाजारी कर रहा है। समाधान दिवस मे 113 शिकायतें दर्ज हुई। सभी शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया। इस दौरान एसडीएम राजीव कुमार शुक्ला, सीओ चमन सिंह चावड़ा, तहसीलदार रश्मि, डीसी मनरेगा गंगाराम, कोतवाल राजीव कुमार सिंह, बीडीओ नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव